Sunday, August 27, 2017

बालातकारी बाबा राम रहीम को हो सकती है 7 साल की सजा




राम रहीम पर कल पंचालकुला हाई कोर्ट  फैसला का अंतिम फैसला सुना  जायेगा। जिस में बाबा को कोर्ट दोषी मानते हुये ७ साल की सजा सुनिया सकती है।
बलातकारी बाबा के समर्थकों ने जमकर बबाल मचाया।  बाबा के समर्थकों ने १००० करोड़ के सम्पति को बर्बाद कर दिया है. इस पर हाई कोर्ट ने खटर सरकार को
जमकर जिमदार ठहराया गया है।


हाई कोर्ट ने बाबा के ३६ आश्रम को सील करदिया है।  बलातकारी बाबा के आश्रम से हथियार भरी मात्रा में निकला है। 
इसे देखते हुआ हाई कोर्ट ने जेल में ही कोर्ट लगाना का फैशला किया है। 







Friday, August 25, 2017

बाबा राम रहीम गुरमीत अरेस्ट , जाएगा अम्बाला जय जेल।


बाबा राम यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया है. कोर्ट सजा का ऐलान 28 अगस्त को करेगा. राम रहीम पिछले दरवाजे से कोर्ट पहुंचे.

सुरक्षा को देखता हुये सिरसा में कर्पू लगा दिया गया है। बाबा को आज ही जेल भेजा जायेगा।


बाबा के समर्थक गारी में तोर फॉर कर रहा है. १०० कार में आग लगा दी है. और दो स्टेशन में  आग लगा दी है। 
पुलिस के फारिंग में दो लोगो जख्मी हो गया है. 



A Dananjaya took 6 wickets against india in 2nd ODI 2017


Source By : https://www.youtube.com/watch?v=IdcbDP6Xsc8

Watch More Video: http://suniltechnology1.blogspot.in/2017/08/shampoo-prank-part-9-hot-sexy-model.html

Thursday, August 24, 2017

SHAMPOO PRANK PART 9! Hot Sexy Model? Prank Video!



Source BY: https://www.youtube.com/watch?v=KQEX5FKpevE

Watch More Video: https://suniltechnology1.blogspot.in/2017/08/gold-digger-prank-part-4-hoomantv.html

GOLD DIGGER PRANK PART 4! | HoomanTV



Source By: https://www.youtube.com/watch?v=U9NKZMe1HC4

Read More : https://suniltechnology1.blogspot.in/2017/08/blog-post_24.html

आज शाम से शुरू हो जाएंगे जियो फोन के रजिस्ट्रेशन, जानिए बड़ी बातें


21 जुलाई वह दिन था जब पूरा देश मोबाइल मार्किट में बड़े बदलाव की उम्मीद लगाए बैठा था। ऐसे में मुकेश अम्बानी ने जियो फोन को पेश कर लोगों की इस उम्मीद को पूरा कर दिया। कंपनी ने देश के उन 500 मिलियन लोगों को ध्यान में रखकर फीचर फोन पेश किया था, जो आज भी सिर्फ 'वॉयस कॉलिंग' के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। अब देखना यह है की कंपनी का यह जियो फोन लोगों को 2G से 4G में स्विच कर पाएगा या नहीं।


खत्म हुआ 33 दिनों का इंतजार:
जो लोग बीते 33 दिनों से जियो फोन का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। यूजर्स 24 अगस्त यानि आज से इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।


किस तरह करें रजिस्ट्रेशन?
ऱजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन MyJio app और Jio.com वेबसाइट से कराए जा सकते हैं। जिन लोगों के पास ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एप नहीं है, वे अपने नजदीकी स्टोर जाकर पता कर सकते हैं की वो रजिस्ट्रेशन लेना कब शुरू करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां जानें
किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत:
  • रिलायंस के रिटेल स्टोर पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की बुकिंग्स के लिए आधार कार्ड की कॉपी की जरुरत होगी।
  • एक यूजर्स एक बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए मान्य होगा।
  • अगर आप बल्क आर्डर करना चाहते हैं तो आपको अपनी कंपनी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको कंपनी का पैन और जीएसटीएन नंबर देना होगा ।
  • जो लोग जल्दी बुकिंग करा लेंगे, उन्हें 1 से 4 सितम्बर के बीच फोन मिल जाएगा।

सभी को नहीं मिल पाएगा रिलायंस का 4G फोन:
मुकेश अम्बानी ने जियो फोन को लॉन्च करते वक्त कहा था की 4G फीचर फोन की लाखों यूनिट्स एक हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में जियो फोन की सप्लाई सीमित होगी। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, रिटेलर्स को भी डिवाइज मिलना आसान नहीं होगा। जियोफोन रिटेलर ब्रोशर के अनुसार, हर रिटेलर 40 प्री-बुकिंग वाउचर्स ही खरीद पाएंगे। इतनी काम डिवाइसेज तो एक दिन के लिए भी काफी नहीं। इस वजह से जियो फोन खरीदारों को फोन के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।
Source By: http://www.jagran.com/technology/tech-news-jio-phone-bookings-online-offline-august-24-how-to-preorder-mobile-16589085.html?src=p1