Thursday, August 10, 2017

हामिद अंसारी का बयान ,अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जरूरी।

   
हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति रहते हुये कोई भी अपना बयान नहीं देता था। लेकिन जैसा ही  उपराष्ट्रपति पद से हटे ही बयान बाजी पर उतर आये है.
सारे नेता अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की भट करता है. लेकिन अल्पसंख्यकों की दशा कैसा सुधारी जाए ये कोई नहीं कहता है. सब अपना राजनीतिक धर्म और जात पात की करता है. कोई भी यैसा इंडियन लीडर नहीं है जो अपना सैलरी से अल्पसंख्यकों को पैसा दिया हो. लेकिनसब इंडियन नेता अल्पसंख्यकों की बरी में सोचता है फिर भी अल्पसंख्यकों की दशा नहीं सुधरीं है

कौन हैं हामिद अंसारी?

 हामिद अंसारी का जन्म कोलकाता में 1 अप्रैल, 1937 को हुआ था। अंसारी की पढ़ाई सेंट एडवर्ड्स हाई स्कूल, शिमला, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई।
वे भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रहे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की जिम्मेदारी भी संभाली।
10 अगस्त, 2007 को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे। उन्होंने लगातार १० सालों  तक यह जिम्मेदारी संभाली।

No comments:

Post a Comment