कलकत्ता से अमृतसर को जाने वाली 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.
देर रात करीब १ बजे ट्रेन में बम की खबर सुनते ही यात्री में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसे अमेठी के इन्हौना के पास स्थित अकबरगंज हाल्ट के पास रोका गया. भरी मात्रा में मैके पर पुलिस बल मैके पर पुछे गये। और सभी यात्री को ट्रैन से उतारकर तलाशी शुरू की. ट्रैन के टॉयलेट में तीन संदिग्ध वस्तु मिला है।
पुलिस ने ट्रैन को चेक उप करने के बाद ट्रैन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है की संदिग्ध वस्तु असली है या नकली।
देर रात करीब १ बजे ट्रेन में बम की खबर सुनते ही यात्री में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसे अमेठी के इन्हौना के पास स्थित अकबरगंज हाल्ट के पास रोका गया. भरी मात्रा में मैके पर पुलिस बल मैके पर पुछे गये। और सभी यात्री को ट्रैन से उतारकर तलाशी शुरू की. ट्रैन के टॉयलेट में तीन संदिग्ध वस्तु मिला है।
पुलिस ने ट्रैन को चेक उप करने के बाद ट्रैन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है की संदिग्ध वस्तु असली है या नकली।
No comments:
Post a Comment