बिग्गबॉस कंटेस्ट बाबा ओम जी को दिल्ली पुलिस में मंगलवार को क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल ने उन्हें भजनपुरा से गिरफ्तार किया।
एक लाइव टीवी शो में महिला से मार पिट से चर्चा में आए ओम जी महाराज सलमान खान के बिग्ग बॉस में हिस्सा लिसा था। वही पर भी बिग्ग बॉस के सरे
कंटेस्ट से हमेसा लड़ाई करता ही रहता था. बिग्ग बॉस ने अंतिम सयम में बाबा को घर से बेघर हो कर दिया गया। बाबा को चोरी आरोप में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है। ओमजी महाराज के चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं. उनके खिलाफ लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज है. जो साकेत कोर्ट में लंबित है.
No comments:
Post a Comment