ट्रैक पर राज करने वाले महानतम एथलीट उसैन बोल्ट एक बार फिर चूक गए. उनका गोल्डन विदाई का सपना धरा का धरा रह गया। वह ४*१०० मीटर के रेस को पूरा नहीं कर सके। क्योंकि वह चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए। अंतिम दौर में बोल्ट चोटिल होकर मैदान पर गिर पड़े और रेस पूरी नहीं कर सके. इस रेस का गोल्ड मेडल ब्रिटेन के नाम रहा. सिल्वर मेडल अमेरिका और ब्रॉन्ज जापान के हिस्से में आया।
No comments:
Post a Comment